NEXT 28 मार्च, 2025 श्रीडूंगरगढ़। विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी व सकल सनातन समाज द्वारा 6 अप्रैल को आयोजित होने वाली भव्य एवं दिव्य धर्मयात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। कार्यकर्ता घर-घर और प्रतिष्ठानों में संपर्क कर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं।

इसी क्रम में शुक्रवार को बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानन्द व्यास ने धर्मयात्रा के पोस्टर व स्टिकर का विधिवत विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने भारत माता की तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलित कर युवाओं को संबोधित किया और धर्मयात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया।

धर्मयात्रा श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्टेडियम से शुरू होगी और नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए विशाल जनसमूह के साथ निकलेगी। आयोजन को लेकर क्षेत्र में विशेष उत्साह देखा जा रहा है, और सभी सनातन धर्मावलंबी इसमें बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।