NEXT 29 मार्च, 2025। शेरुणा ग्राम के पंप चालकों को पिछले छह महीनों से मजदूरी नहीं मिली है। विभागीय निर्देशानुसार ठेकेदार बीरबलदास पुत्र बजरंगदास स्वामी को हर माह की 10 तारीख तक भुगतान करना था, लेकिन उसने इस नियम का उल्लंघन किया।
जानकारी के अनुसार, 17 फरवरी 2025 को ठेकेदार के बैंक खाते में रुपये जमा होने के बावजूद मजदूरी नहीं दी गई। इससे नाराज पंप चालकों की ओर से खेताराम साईं ने पुलिस थाना शेरुणा में एफआईआर संख्या 43/2025 दर्ज करवाई। मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 318(4) और 316(2) के तहत दर्ज किया गया है। शिकायत में ठेकेदार की गिरफ्तारी और मजदूरी की राशि श्रमिकों को दिलाने की मांग की गई है। इसके साथ ही विभाग द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद भी ठेकेदार अपनी हठधर्मिता अपनाए हुए है।
इस मुद्दे पर लोक समता समिति, श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष भरतसिंह राठौड़ ने अधिशासी अभियंता ग्रामीण बीकानेर, जलदाय मंत्री कन्हैया लाल और मुख्यमंत्री के विशेष सचिव आलोक गुप्ता को ईमेल भेजकर ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने, उसकी धरोहर राशि जब्त करने और मजदूरों को भुगतान दिलाने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि ठेकेदार राधे कंस्ट्रक्शन कंपनी के माध्यम से श्रीडूंगरगढ़ देहात तहसील का ठेका लिए हुए था, लेकिन उसने लगातार श्रमिकों की अनदेखी की। मजदूरों का कहना है कि पिछली दीवाली और होली भी उन्होंने बिना वेतन के गुजार दी।