NEXT 30 मार्च, 2025 श्रीडूंगरगढ़। नगरपालिका द्वारा विधायक ताराचंद सारस्वत के निर्देशानुसार कस्बे में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। रविवार सुबह स्वच्छता निरीक्षक हरीश गुर्जर ने एसबीआई बैंक से गणगौर की पूजा वाले कुएं तक मार्गों का निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान पालिका कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। ऑटो स्टैंड पर लगे ठेले और रेहड़ियों को वहां से हटवाकर व्यापक सफाई करवाई गई। निरीक्षक गुर्जर ने बताया कि श्रद्धालुओं को गणगौर पर्व मनाने में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए पालिका द्वारा पूरी तत्परता से सफाई कार्य किया जा रहा है।

पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा ने आमजन से अपील की कि वे भी कस्बे को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें और अपनी सकारात्मक भूमिका निभाएं।
