NEXT 30 मार्च, 2025। चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ आज धूमधाम से हुआ, साथ ही हिन्दू नववर्ष का उल्लास भी पूरे देश में छाया हुआ है। श्रद्धालु शक्ति की उपासना में लीन नजर आ रहे हैं।

कस्बे के विभिन्न माताजी मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया है। आडसर बास स्थित माताजी मंदिर को फूलों से अलंकृत किया गया, जहां भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।

आज दोपहर 12 बजे घट स्थापना की जाएगी, जिसके बाद शाम 7:30 बजे ज्योत का नगर भ्रमण निकाला जाएगा। इस अवसर पर भक्तों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।