NEXT 30 मार्च, 2025 श्रीडूंगरगढ़। रविवार सुबह 6 बजे आडसर बास स्थित खाटूश्याम मंदिर से बैंड-बाजों के साथ मोरवीनंदन डाक ध्वजा यात्रा का शुभारंभ हुआ। यात्रा के संयोजक मदनलाल बाहेती और सूर्यप्रकाश सोनी ने बताया कि बाबा श्याम के भक्त जयकारों के साथ मंदिर से रवाना हुए।

भक्तगण श्याम धोरा स्थित खाटू श्याम मंदिर में दर्शन कर मुख्य मार्गों से होते हुए खाटूश्यामजी के लिए प्रस्थान कर गए। इस डाक ध्वजा में 751 ग्राम चांदी से निर्मित ध्वजा लेकर श्रद्धालु नाचते-गाते और गगनभेदी जयकारे लगाते हुए आगे बढ़े। नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया।

भक्तों के उत्साह और श्रद्धा का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। यात्रा के दौरान भोजन एवं चिकित्सा जैसी सुविधाओं की विशेष व्यवस्था की गई थी। आयोजकों के अनुसार, यह यात्रा खाटूश्यामजी में बाबा के चरणों में ध्वजा अर्पित कर पूर्ण होगी।