NEXT 30 मार्च, 2025। राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति के तत्त्वावधान में राजस्थान स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कथाकार एवं समालोचक डॉ. चेतन स्वामी ने की, जबकि उपखंड अधिकारी उमा मित्तल मुख्य अतिथि रहीं। विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद गिरधरदान रतनू, मुख्य वक्ता कवि डॉ. सुरेंद्र डी. सोनी और साहित्यकार श्याम महर्षि मंचस्थ रहे।

कार्यक्रम के अंतर्गत संगोष्ठी “विरासत और संस्कृति का पर्व: राजस्थान दिवस” विषय पर आयोजित हुई। वक्ताओं ने राजस्थान की समृद्ध कला, संस्कृति, साहित्य और गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं से अपनी परंपराओं से जुड़ने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार भगवती पारीक “मनु” ने किया। समारोह में नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख, शिक्षाविद रजनीश कुमार, राजेन्द्र स्वामी, पार्षद सोहनलाल ओझा, सत्यनारायण भोजक, रवि पुरोहित, शिक्षाविद राजीव श्रीवास्तव, भँवर भोजक, विजय महर्षि सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।