NEXT 30 मार्च, 2025। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के सरदारशहर रोड स्थित आईटीआई कॉलेज के सामने वाली गली में कई दिनों से विद्युत तारों के सहारे अधरझूल में लटक रहे विद्युत पॉल को विद्युत विभाग द्वारा हटाकर नया पॉल लगा दिया गया। गौरतलब है कि यह पॉल काफी दिनों से गिरने की अवस्था में था। जिसके कारण कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित होने की संभावना थी।

NEXT द्वारा आमजन की इस समस्या को विभाग में ध्यान में लाने के लिए ” जिम्मेवार ध्यान दें: विद्युत विभाग का ढीला रवैया बन सकता है बड़ी दुर्घटना का कारण” शीर्षक के साथ प्रमुखता से प्रकाशित किया गया।
विभाग द्वारा खबर प्रकाशन के साथ ही संज्ञान लेते हुए पॉल बदलवाकर नया पॉल लगाया गया।
आमजन ने इसके लिए एक्सईएन विष्णु मैथी और एईएन चंद्रेश यादव व NEXT का आभार जताया।