NEXT 31 मार्च, 2025। ईद-उल-फितर के मौके पर श्रीडूंगरगढ़ स्थित बड़ी ईदगाह और सेरूणा की मस्जिद गुलशन-ए-अशफाक में मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा कर देश में अमन-चैन और भाईचारे की दुआ मांगी।

श्रीडूंगरगढ़ में बड़ी ईदगाह पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और ईद की नमाज अदा करने के बाद गले मिलकर एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा, कांग्रेस नेता विमल भाटी, भाजपा नेता विनोदगिरी गुसाईं, सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र प्रसाद स्वामी, राजूराम गोदारा, रामनिवास बाना सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इसी प्रकार, सेरूणा स्थित मस्जिद गुलशन-ए-अशफाक में भी सोमवार को ईद की नमाज अदा की गई। इस अवसर पर मस्जिद के इमाम काजी खुशी मोहम्मद अशरफी ने सामूहिक नमाज अदा करवाई और देश की सुख-समृद्धि और शांति की दुआ मांगी। नमाज में सेरूणा सहित आसपास के गांवों से मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए।

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीओ निकेत पारीक, श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी जितेंद्र कुमार स्वामी और सेरूणा थानाधिकारी पवन कुमार शर्मा अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे।

ईद के इस पावन पर्व पर सभी समुदायों ने आपसी भाईचारे और सौहार्द्र का संदेश दिया, जिससे सामाजिक एकता को और अधिक मजबूती मिली।