NEXT 2 अप्रैल, 2025। बीकानेर से मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। रेलवे द्वारा ग्रीष्मावकाश के दौरान यात्रियों की सुविधा हेतु बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा।
बीकानेर से बान्द्रा टर्मिनस (04713)
यह ट्रेन 3 अप्रैल 2025 से 26 जून 2025 तक (13 ट्रिप) प्रत्येक गुरुवार को शाम 17:20 बजे बीकानेर से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 13:40 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
बान्द्रा टर्मिनस से बीकानेर (04714)
वापसी में यह ट्रेन 4 अप्रैल 2025 से 27 जून 2025 तक (13 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार को शाम 16:00 बजे बान्द्रा टर्मिनस से रवाना होकर अगले दिन दोपहर 13:50 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
महत्त्वपूर्ण ठहराव
इस ट्रेन का ठहराव नोखा, नागौर, मेडता रोड, जोधपुर, लूनी, समदड़ी, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड़ भीनवाल, रानीवाड़ा, भीलडी, महेसाना, साबरमती, नडियाद, आनंद, वडोदरा, सूरत, वापी व बोरीवली स्टेशनों पर होगा।
कोच संरचना
इस ट्रेन में कुल 21 कोच होंगे, जिनमें –
- 02 सेकंड एसी
- 05 थर्ड एसी
- 08 द्वितीय शयनयान
- 04 द्वितीय साधारण श्रेणी
- 02 गार्ड डिब्बे शामिल हैं।