NEXT 3 अप्रैल, 2025 श्रीडूंगरगढ़। गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज की 871वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय श्री वीर बिग्गाजी दर्शन महोत्सव एवं संगीतमय कथा का आयोजन 7 अप्रैल सोमवार से 9 अप्रैल बुधवार तक धड़ देवली धाम, रोही बिग्गा में होगा।
कथा वाचिका विमला बाईसा ने जानकारी दी कि महोत्सव का शुभारंभ 7 अप्रैल को सुबह 9:15 बजे धड़ देवली धाम से कलश यात्रा के साथ होगा। कथा प्रतिदिन सुबह 11:15 बजे से दोपहर 3:15 बजे तक होगी, जबकि रात 8:15 बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा।
इस आयोजन को लेकर आसपास के गांवों में निमंत्रण दिए जा रहे हैं और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। वीर बिग्गाजी महाराज की संगीतमय कथा में दूर-दराज से भी भक्तजन भाग लेंगे।