#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

भव्य धर्मयात्रा: श्रीडूंगरगढ़ में 6 अप्रैल को निकलेगी भव्य धर्मयात्रा, भारत माता की होगी ऐतिहासिक आरती, झांकियां मोहेगी मन

By Next Team Writer

Updated on:

NEXT 4 अप्रैल, 2025। कस्बे में 6 अप्रैल को इतिहास रचने वाली एक भव्य धर्मयात्रा निकाली जाएगी। दोपहर 3 बजे श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम से यात्रा की शुरुआत होगी, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई शहीद हेमू कालाणी पार्क पर सम्पन्न होगी। समापन स्थल पर भारत माता की भव्य आरती  का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।

धर्मयात्रा का यह रहेगा रूट
धर्मयात्रा ताल मैदान, काला मतवाला, रानी बाजार, मालू भवन, घासमंडी, विजय स्टोर, सीताराम मोदी की दुकान, गौरवपथ प्याऊ, पुरानी नगर पालिका, बस स्टैंड, घुमचक्कर और सिंधी कॉलोनी से गुजरती हुई अपने अंतिम पड़ाव तक पहुंचेगी।

झांकियों में दिखेगा भारत का गौरवशाली इतिहास
इस ऐतिहासिक यात्रा में 6 डीजे, 10 सजी-धजी घोड़ियाँ, एक बैंड, नंदी यात्रा, 6 ढोल, एक रथ, काठ घोड़ी और अयोध्या रामलला की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र होंगी। शहीदों की झांकियों में भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, रानी लक्ष्मीबाई, भारत माता, स्वामी विवेकानंद, भगवान परशुराम, छत्रपति शिवाजी महाराज और महाराणा प्रताप की जीवंत झलक देखने को मिलेगी।

जनसंपर्क अभियान जोरों पर
कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर आमंत्रण दिए जा रहे हैं और आसपास के गांवों में भी व्यापक स्तर पर जनसंपर्क किया जा रहा है। आयोजन को लेकर नगर में खासा उत्साह और ऊर्जा का माहौल है।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 श्रावण में झमाझम बारिश से कस्बा जलमग्न: सड़कों पर नहर जैसी रपट, स्कूल जाने वाले बच्चे परेशान, देखें वीडियो🟢 हादसों का हाइवे: बस और बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, दो घायल बीकानेर रेफर