NEXT 7 अप्रैल, 2025। हर वर्ष की भांति इस बार भी श्रीडूंगरगढ़ में रामनवमी के पावन अवसर पर आयोजित धर्मयात्रा साम्प्रदायिक सौहार्द और श्रद्धा के साथ अपने निर्धारित मार्ग से संचालित हो रही थी। समूचे कस्बे में उत्सव जैसा वातावरण था और धर्मयात्रा में शामिल हर सहयात्री उल्लास और ऊर्जा से लबरेज नजर आ रहा था। प्रशासन की ओर से भी शांतिपूर्ण आयोजन के लिए व्यापक प्रबंध किए गए थे।
धर्मयात्रा के दौरान उस समय अप्रत्याशित स्थिति उत्पन्न हो गई जब वर्तमान थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी ने एक युवक द्वारा धर्मध्वजा फहराने पर आपत्ति जताते हुए न केवल अभद्र भाषा का प्रयोग किया, बल्कि युवक के साथ धक्कामुक्की तक कर डाली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, थानाधिकारी इतने उत्तेजित हो गए कि युवक के पीछे तेज़ी से चलकर उसे पीटने की भी कोशिश की, जिसे धर्मयात्रा के अग्रणी आयोजकों ने बीच में आकर रोका।
घटना के बाद युवक मायूस और भावुक हो गया, और उपस्थित जनसमूह में असंतोष व्याप्त हो गया। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए सीओ निकेत पारीक और अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर मामले को तत्काल शांत करवाया।
इस व्यवहार को लेकर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, सेवा समिति, धर्मयात्रा समिति सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिकों और आम जन ने गहरी नाराजगी जताते हुए इसे चिंताजनक और दुर्भाग्यपूर्ण बताया। इस प्रकरण को लेकर आज सुबह 10 बजे एक बैठक आयोजित हुई जिसमें थानाधिकारी जितेंद्र कुमार के कथित गैर जिम्मेदाराना रवैये के विरुद्ध आगामी रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। जिसमें सीआई के द्वारा किये गए दुर्व्यवहार, गाली गलौच को लेकर रोष जाहिर किया गया। बैठक में अन्य कार्यकर्ताओं के साथ भी दुर्व्यवहार की बाते सामने आई। और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कल सुबह 10:30बजे कड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें सभी सनातन संगठन सम्मिलित होंगे। स्थानीय वीएचपी कार्यालय से विरोध रैली निकेलगी। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा और वर्तमान पदस्थ सीआई के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की जाएगी। सख्त एक्शन नहीं होने पर विरोध उच्चस्तर पर किया जाएगा।
