NEXT 7 अप्रैल, 2025। बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान द्वारा नशे के विरुद्ध सख्त अभियान पूरी रेंज में जारी है। आईजी के निर्देशन में भानीपुरा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 किलो 493 ग्राम अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ‘ऑपरेशन फ्लश आउट’ के तहत की गई।

पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य जिले में चल रही मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी पर लगाम कसना है। पिछले दस दिनों में यह पुलिस की तीसरी बड़ी सफलता है।
कार्रवाई वृताधिकारी रामेश्वर की निगरानी में थानाधिकारी रायसिंह की टीम द्वारा शनिवार को की गई। टीम ने मेगा हाईवे पर स्थित बुकलसर फांटा के पास नाकाबंदी के दौरान आरोपी को पकड़ा। पकड़े गए आरोपी की पहचान पिंटू सुथार निवासी ग्राम सारण, तहसील गंगरार, जिला चित्तौड़गढ़ के रूप में हुई है।
जब्त की गई अफीम की बाजार में अनुमानित कीमत करीब 7 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह यह मादक पदार्थ कहां से लाया था और इसकी सप्लाई कहां की जानी थी।