NEXT 8 अप्रैल, 2025। श्रीडूंगरगढ़ की राजनीति में तीन बार विधायक रहे वरिष्ठ नेता किसनाराम नाई का सोमवार देर रात 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया। श्रीडूंगरगढ़ में अंतिम सांस लेने वाले किसनाराम नाई पिछले कुछ समय से किडनी व सीने के संक्रमण से जूझ रहे थे।
नगर पार्षद से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत करने वाले नाई न केवल नगर पालिका चेयरमैन बने, बल्कि पिछड़े वर्ग के मजबूत प्रतिनिधि के तौर पर भी उन्होंने पहचान बनाई। वे दो बार भाजपा के चुरू व बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष रहे और पार्टी के शुरुआती दौर के प्रभावशाली नेताओं में गिने जाते थे। “नेतोजी” नाम से उन्हें प्रसिद्धि प्राप्त थी।
पूर्व मुख्यमंत्री स्व. भैरोंसिंह शेखावत के विश्वस्त सहयोगी रहे किसनाराम नाई ने 1990 में कुंभाराम आर्य को हराकर सुर्खियाँ बटोरी थीं। 1993 में जब भैरोसिंह शेखावत सरकार राजनीतिक संकट में थी, तब किसनाराम नाई ने संकटमोचक की भूमिका निभाई थी।
उनकी अंतिम यात्रा मंगलवार दोपहर 3 बजे मोक्षधाम, कालू रोड के लिए रवाना होगी। उनके निधन पर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, राम गोपाल सुथार, गिरधारीलाल महिया, बिहारीलाल बिश्नोई, मंगलाराम गोदारा, अशोक भाटी, युवा नेता डॉ. विवेक माचरा समेत अनेक नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
शत् शत् नमन इस जनसेवक को, जिनकी राजनीतिक यात्रा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी।