NEXT 8 अप्रैल, 2025। बीकानेर जिले में पंचायती राज के पुनर्गठन की प्रक्रिया के पहले चरण में श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र को बड़ी सौगात मिली है। लंबे समय से चली आ रही मांग के बाद रिड़ी को नई पंचायत समिति का दर्जा दे दिया गया है और इसका मुख्यालय भी रिड़ी में ही होगा। यह निर्णय न केवल प्रशासनिक सुविधा बढ़ाएगा, बल्कि क्षेत्रीय विकास के नए द्वार भी खोलेगा।




पुनर्गठन की प्रक्रिया और भूमिका
सोमवार को पंचायत समितियों के पुनर्गठन की अंतिम तिथि थी। जिला प्रशासन द्वारा दिनभर परिसीमन का कार्य किया गया। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में रिड़ी पंचायत समिति के गठन का प्रस्ताव तैयार कर अंतिम रूप दिया गया। प्रारंभ में अन्य स्थानों पर विचार हुआ था, लेकिन जनसुनवाई और क्षेत्रीय संतुलन के आधार पर रिड़ी को चुना गया।
बीकानेर जिले में कुल 6 नई पंचायत समितियाँ
रिड़ी के अलावा बीकानेर सदर में बीकानेर ग्रामीण और पेमासर, नोखा में जसरासर, कोलायत में बीठनोक और खाजूवाला में छत्तरगढ़ नई पंचायत समितियाँ बनाई गई हैं। इन छह समितियों के जुड़ने से अब जिले में कुल पंचायत समितियों की संख्या 16 हो जाएगी।
आगे की प्रक्रिया
नई समितियों के प्रस्ताव पर एक माह तक आपत्तियाँ ली जाएंगी। यदि कोई आपत्ति उचित पाई जाती है तो उसमें संशोधन किया जा सकता है। इसके बाद ही इनका अधिकृत रूप से गठन होगा।