#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज का दो दिवसीय मेला आज से, तैयारियां पूरी

By Next Team Writer

Updated on:

NEXT 9 अप्रैल, 2025। गौ रक्षक एवं जाखड़ समाज के कुल देवता श्री वीर बिग्गाजी महाराज की पावन धरा शौर्यपीठ धड़ देवली पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र शुक्ल पक्ष की द्वादशी व त्रयोदशी को दो दिवसीय मेला आयोजित किया जा रहा है। यह मेला बुधवार से प्रारंभ होगा।

बिग्गा व सातलेरा गांव से दो किलोमीटर दूर स्थित धड़ देवली धाम पर बुधवार रात्रि को विशाल जागरण का आयोजन होगा, जबकि गुरुवार को मुख्य मेला भरेगा।

श्री वीर बिग्गाजी सेवा संस्थान के अध्यक्ष कृष्ण कुमार जाखड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। मेले के दौरान प्रसाद, खिलौने, मनिहारी आदि की अस्थाई दुकानें सज चुकी हैं।

यह मेला न केवल आसपास के गांवों और कस्बों से, बल्कि पंजाब, हरियाणा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, गुजरात, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, पाली, मारवाड़ सहित देशभर से भक्तों को आकर्षित करता है, जो श्रद्धा से धोक लगाने यहां पहुंचते हैं।

विशाल जागरण में गूंजेंगे भक्ति रस के भजन
मेले के पहले दिन बुधवार रात्रि को होने वाले विशाल जागरण में प्रसिद्ध भजन गायिका अर्चना देवी एंड पार्टी एवं विमला एंड पार्टी अपनी सुरमयी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर करेंगी। भजनों व कथाओं के माध्यम से वीर बिग्गाजी महाराज के जीवन और शौर्य की अमृत वर्षा की जाएगी।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group