NEXT 9 अप्रैल, 2025। मालू भवन साध्वीसेवा केंद्र, श्रीडूंगरगढ़ में विश्व नवकार महामंत्र दिवस का आयोजन अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी संगीतश्री एवं साध्वी डॉ. परमप्रभा के पावन सान्निध्य में प्रातः 8:00 बजे लगभग 150 से अधिक श्रावक-श्राविकाओं की उपस्थिति में सामूहिक नवकार महामंत्र जाप किया गया।

इस अवसर पर श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, तेरापंथ युवक परिषद एवं तेरापंथ महिला मंडल के पदाधिकारीगण, सदस्यगण तथा अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने गहन तन्मयता और एकाग्रता के साथ नवकार महामंत्र का जाप करते हुए आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव किया।

कार्यक्रम के समापन पर साध्वीश्री संगीतश्री ने नवकार महामंत्र का भावार्थ एवं इसका आध्यात्मिक महत्व विस्तारपूर्वक समझाया, जिससे सभी उपस्थितजन अत्यंत लाभान्वित हुए।