NEXT 9 अप्रैल, 2025। अप्रैल महीने में राजस्थान के लोगों को लंबी छुट्टियों का तोहफा मिलने वाला है। 10 अप्रैल से 14 अप्रैल तक लगातार पांच दिन तक सरकारी दफ्तर, स्कूल और कई निजी संस्थान बंद रहेंगे। ऐसे में आमजन को अपने जरूरी काम समय रहते निपटाने की सलाह दी जा रही है।
ये रहेंगे अवकाश के दिन –
- 10 अप्रैल (गुरुवार): महावीर जयंती
- 11 अप्रैल (शुक्रवार): महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती
- 12 अप्रैल (शनिवार): साप्ताहिक अवकाश
- 13 अप्रैल (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
- 14 अप्रैल (सोमवार): डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती
इन पांच दिनों में बैंक, स्कूल, सरकारी कार्यालय और कई प्राइवेट संस्थानों में अवकाश रहेगा। ऐसे में आम लोग, खासकर वे जिन्हें दफ्तरों में दस्तावेज़ जमा कराने, बैंकिंग या स्कूल से जुड़े काम करने हैं, उन्हें पहले से योजना बनानी चाहिए।
पर्यटन और बाजार पर पड़ेगा असर
लंबी छुट्टियों का असर पर्यटन स्थलों और बाजारों पर भी दिखेगा। होटल और ट्रैवल बुकिंग में बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं, कई स्थानों पर भीड़ बढ़ने की संभावना है। स्थानीय बाजारों में एक ओर रौनक दिखेगी तो दूसरी ओर आवश्यक सेवाओं में थोड़ी परेशानी भी हो सकती है।
अप्रैल में कुल 13 दिन अवकाश
सरकारी कैलेंडर के अनुसार अप्रैल में करीब 13 दिन विभिन्न कारणों से छुट्टियाँ रहेंगी। इससे दफ्तरों में कामकाज की रफ्तार धीमी हो सकती है। आमजन को सलाह दी जा रही है कि जरूरी सरकारी कामकाज छुट्टियों से पहले पूरे कर लें, ताकि कोई परेशानी न हो।