NEXT 9 अप्रैल, 2025। राजस्थान उच्च न्यायिक सेवा (RHJS) के अंतर्गत जिला जज कैडर में पदोन्नति एवं अधिवक्ता कोटे से सीधी भर्ती के लिए आयोजित मुख्य परीक्षा का परिणाम 8 अप्रैल को जारी किया गया। आश्चर्यजनक रूप से, दोनों ही प्रक्रियाओं में कोई भी अभ्यर्थी सफल नहीं हो सका।
प्रमोशन के लिए परीक्षा
राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश संवर्ग के 99 न्यायिक अधिकारियों से जिला जज कैडर में प्रमोशन हेतु ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। मुख्य परीक्षा 8 व 9 मार्च 2025 को आयोजित की गई, लेकिन परिणामों में स्पष्ट रूप से कहा गया – “NONE FOUND SUITABLE”। यानी कोई भी अभ्यर्थी जिला जज के लिए आवश्यक मानकों पर खरा नहीं उतर पाया।
सीधी भर्ती में भी निराशा
वकील कोटे से जिला जज के 95 रिक्त पदों के लिए भी उसी दिन नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए गए थे। मुख्य परीक्षा में सिर्फ एक वकील ही उत्तीर्ण हो पाया।
यह स्थिति न केवल चयन प्रक्रिया की कठोरता को दर्शाती है, बल्कि यह भी संकेत देती है कि या तो उम्मीदवारों की तैयारी स्तर अपेक्षित नहीं थी या फिर परीक्षा के मापदंड अत्यंत उच्च थे।
प्रशासनिक पहलू पर सवाल
लगातार खाली रह रहे उच्च पदों से न्याय व्यवस्था पर प्रभाव पड़ सकता है। साथ ही, यह स्थिति प्रशासन के सामने यह प्रश्न भी खड़ा करती है कि क्या चयन प्रक्रिया में कोई संशोधन या पुनर्विचार आवश्यक है?