#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

भीषण गर्मी की आहट: बीकानेर प्रशासन सतर्क, जनसुरक्षा को लेकर जारी किए आवश्यक निर्देश, हल्की आंधी और बारिश से तापमान में गिरावट

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 11 अप्रैल, 2025। प्रदेश में भीषण गर्मी की संभावनाओं के मद्देनज़र जिला प्रशासन द्वारा आमजन की सुरक्षा हेतु व्यापक तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान और जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार, आज उपखंड कार्यालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता तहसीलदार कुलदीप मीणा ने की।

बैठक में सभी पटवारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने पटवार मंडल मुख्यालय पर उपस्थित रहते हुए लू से बचाव के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अतिरिक्त चिकित्सा सुविधा और ओआरएस की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।

ग्राम पंचायतों और मनरेगा कार्यस्थलों पर विशेष व्यवस्था

ग्राम पंचायतों को निर्देशित किया गया कि मनरेगा कार्य स्थलों पर टेंट, छाया और शीतल पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही, पशुओं के लिए खेलियाँ भरवाने, पक्षियों के लिए परिंडे लगाने और उनमें नियमित रूप से पानी भरवाने की व्यवस्था भी करने को कहा गया।

नगर पालिका और अन्य विभागों को निर्देश

नगर पालिका श्रीडूंगरगढ़ को सार्वजनिक स्थलों पर शीतल पेयजल उपलब्ध कराने, पक्षियों के लिए परिंडे लगाने और निराश्रित पशुओं के लिए जल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

साथ ही, आमजन को लू से बचाव हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने, दीवारों पर स्लोगन और पोस्टर लगाने के निर्देश भी जारी किए गए। विद्युत विभाग को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने और वोल्टेज संबंधी समस्याओं का तत्काल समाधान करने के लिए कहा गया है।

विद्यालयों और आंगनवाड़ियों में विशेष ध्यान

ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विद्यालयों में शुद्ध पेयजल और ओआरएस की व्यवस्था सुनिश्चित करें। बच्चों को अनावश्यक रूप से भारी पुस्तकें स्कूल नहीं लाने के लिए प्रेरित किया जाए तथा उन्हें घर से लंच बॉक्स लाने हेतु प्रोत्साहित किया जाए।

महिला एवं बाल विकास विभाग को आंगनवाड़ियों में पानी की समुचित व्यवस्था तथा गर्भवती महिलाओं को लू से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए गए।

पशुपालन विभाग की जिम्मेदारी

पशुपालन विभाग को निर्देशित किया गया है कि पशुओं के लिए ठंडी जगहों पर जल की समुचित व्यवस्था करें। साथ ही, सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को अपने कार्यालयों में पक्षियों के लिए परिंडे लगाने और आमजन को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 श्रावण में झमाझम बारिश से कस्बा जलमग्न: सड़कों पर नहर जैसी रपट, स्कूल जाने वाले बच्चे परेशान, देखें वीडियो🟢 हादसों का हाइवे: बस और बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, दो घायल बीकानेर रेफर