#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

सवा करोड़ की स्मैक जब्त: बीकानेर पुलिस की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, नाबालिग को बना रहे पैडलर

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 12 अप्रैल, 2025। बीकानेर जिले में नशे के खिलाफ जारी पुलिस अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस ने एक नाबालिग को करीब 1 किलो स्मैक के साथ पकड़ा है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग सवा करोड़ रुपये आंकी गई है।

यह कार्रवाई बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। इस अभियान का उद्देश्य जिले में नशे की रोकथाम और तस्करों की धरपकड़ करना है। इस विशेष ऑपरेशन में एएसपी सिटी सौरभ तिवारी, सीओ सिटी श्रवण दास सन्त और मुक्ताप्रसाद नगर थानाधिकारी धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने मिलकर कार्रवाई की।

पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि तस्कर अब नाबालिगों को नशे की तस्करी में पैडलर के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं, जो चिंता का विषय है। नाबालिगों की संलिप्तता को देखते हुए पुलिस ने इस दिशा में भी जांच तेज कर दी है।

एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने कहा कि नशे के कारोबार को जड़ से समाप्त करने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है और ऐसे तस्करों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 सहकार एवं रोजगार उत्सव में बांटी गई खुशियां: बीकानेर के 298 युवाओं को मिला सरकारी नौकरी का तोहफा🟢 अवैध खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई