श्रीडूंगरगढ़ NEXT 12दिसम्बर, 2024। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में अब 9दिनों तक राम रस की निर्झरणी बहेगी और कथावाचक भरतशरण महाराज के मुखारबिंद से निकली रामकथा से भक्त अभिस्नात होंगे। कस्बे की आडसर बास माहेश्वरी सत्संग समिति के द्वारा 13दिसम्बर शुक्रवार से 21दिसम्बर शनिवार 9दिनों तक रामकथा का भव्य आयोजन करवाया जा रहा है। आयोजन के संयोजक हनुमानमल कलाणी ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 9बजे राम मंदिर आडसर बास से भव्य कलश यात्रा निकलेगी जो आयोजन स्थल माहेश्वरी सेवा सदन आडसर बास तक जाएगी। इसके बाद प्रतिदिन दोपहर 1बजे से शाम 5बजे तक भरत शरण महाराज द्वारा रामकथा का वाचन किया जाएगा।
आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर
श्रीडूंगरगढ़। रामकथा के आयोजन को भव्य बनाने के लिए माहेश्वरी समाज के लोग व्यवस्थाओं की तैयारियों में जुटे हुए है। घनश्याम डागा, जगदीश राठी, संदीप राठी, श्रीगोपाल मूंधड़ा सहित अनेक कार्यकर्ता घर-घर संपर्क किये जाने के साथ व्यवस्थाओं को सँभाले हुए हैं।