NEXT 14 अप्रैल, 2025। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र सहित कस्बे में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती श्रद्धा, सेवा और सम्मान के साथ मनाई गई।
अंबेडकर जयंती पर श्रद्धांजलि सभा, विधायक ताराचंद सारस्वत ने किया बाबा साहेब को नमन: संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती सोमवार को अंबेडकर भवन एवं भाजपा कार्यालय में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विधायक ताराचंद सारस्वत ने अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सारस्वत ने कहा कि बाबा साहेब ने सामाजिक न्याय, समानता और संविधान निर्माण में जो ऐतिहासिक योगदान दिया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने समाज में समानता की अलख जगाई और दलितों, वंचितों को अधिकार दिलाने के लिए आजीवन संघर्ष किया।

इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष विनोद गिरी गुसाईं, मंडल अध्यक्ष एडवोकेट राधेश्याम दर्जी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मांगीलाल गोदारा, ओबीसी जिला महामंत्री पवन स्वामी, मोर्चा जिला संयोजक रेवंत सैन, महामंत्री महेश राजोतिया, बजरंग लाल सारस्वत, मेघराज तावनिया, हुकमाराम, नंदलाल नाई, राजेंद्र, भागीरथ, मांगीलाल स्वामी, ओमप्रकाश सुथार, दिनेश सारस्वत, बाबूलाल जाजड़ा, रामनिवास माहिया, कोडाराम, नाथू सिंह, श्रीगोपाल, पप्पूराम, कुशाल सिंह, महेश सारस्वत सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
गणपति धर्म कांटे स्थित कांग्रेस कार्यालय पर: गणपति धर्म कांटे स्थित कांग्रेस कार्यालय में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने की। उन्होंने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को याद किया।

इस अवसर पर कई कांग्रेस कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।जिनमें कमलकिशोर नाई, ओमप्रकाश गुरावा, मनोज पारख (पार्षद), हीरालाल जाट, संजय करनाणी, सत्यनारायण जाट, प्रहलाद सुनार, मनोज सुथार, दीपक गौतम, प्रकाश दुसाद, अयूब दमामी, राजेश मंडा, दीनदयाल जाखड़, रमेश बासनीवाल, नंदू प्रजापत, सोहन जाखड़ (रीडी), हरि बासनीवाल, मुकेश प्रजापत (पूर्व पार्षद), कालूराम वाल्मीकि, रामलाल बागड़ी, संदीप मलघट (पूर्व पार्षद), नंदू मलघट, लकी मलघट, विजयराज सेवग, मुनीराम दुसाद सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी वक्ताओं ने बाबा साहेब के विचारों को आज के समाज में प्रासंगिक बताते हुए उनके आदर्शों को अपनाने की अपील की।
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ट्रस्ट द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर रैली में पुष्प वर्षा: संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ट्रस्ट श्रीडूंगरगढ़ द्वारा आयोजित रैली में श्रद्धा और सम्मान के साथ पुष्प वर्षा की गई। इस अवसर पर ट्रस्ट की ओर से डॉ. अंबेडकर को नमन करते हुए जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं।

रैली में ट्रस्ट के प्रमुख सेवादार जावेद कायमखानी, अमीर खान कायमखानी, महबूब सोलंकी, देव पूनिया, आदिल, राजू गुसाईं सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर सामाजिक समरसता एवं संविधान के मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने के संकल्प के साथ इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।
मोमासर में संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित: बाबा साहब सेवा समिति अध्यक्ष मनोज वाल्मीकि के नेतृत्व में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े श्रद्धा भाव से मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित जनों ने बाबा साहब को नमन कर उनके योगदान को याद किया।

पूर्व प्रधान मगाराम मेघवाल (पंचायत समिति, श्रीडूंगरगढ़), ग्राम विकास अधिकारी भींयाराम, सामाजिक अंकेक्षण, शासन सचिवालय जयपुर के बाबूलाल गर्ग, जूनियर अकाउंटेंट रामकुमार ने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर राजूराम चाहिल, मास्टर हरिकिशन, डॉ. हीरालाल, उमेश, सांवरमल, बजरंग, सुशील सहित गणमान्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन मोमासर के उतरादा बास एवं दिखणादा बास स्थित अंबेडकर भवनों में भव्य रूप से किया गया।
बाबा साहब अंबेडकर जयंती सप्ताह के अंतर्गत 6 स्थानों पर स्वास्थ्य जांच शिविर, 600 से अधिक लोगों को मिला लाभ: बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती सप्ताह के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में कस्बे की विभिन्न बस्तियों में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में कुल 600 से अधिक लोगों को चिकित्सा लाभ प्राप्त हुआ।

शिविरों का संचालन नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन के जिला अध्यक्ष डॉ. राजकुमार पुरोहित के निर्देशन में किया गया। बीकानेर से महिला एवं बाल रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ एवं जनरल फिजिशियन सहित चिकित्सा सेवा से जुड़े 25 चिकित्सक एवं स्वयंसेवकों ने अपनी सेवाएं दीं।
स्वास्थ्य शिविर अंबेडकर बस्ती कालू बास, गवारिया बस्ती, रैगर एवं नट बस्ती, मेघवाल बस्ती (रामदेव जी का मंदिर), बिग्गाबास एवं लोहार बस्ती तथा प्रताप बस्ती में आयोजित किए गए। शिविरों की समस्त व्यवस्थाएं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं उनके सहयोगी संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा संभाली गईं।
इस अवसर पर सेवा भारती द्वारा यज्ञ एवं हवन, विद्या भारती द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता, राष्ट्रीय सेविका समिति द्वारा मातृशक्ति गृह संपर्क कार्यक्रम, शिक्षक संघ राष्ट्रीय द्वारा दस्तावेज निर्माण एवं संधारण, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व दुर्गा वाहिनी द्वारा आरती एवं धर्म जागरण, तथा विद्यार्थी परिषद द्वारा सत्संग और अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा बाबा साहब के जीवन पर आधारित प्रेरक प्रसंग कथन एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता जैसे विविध कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।
नापासर में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नापासर द्वारा आज ग्राम नोरंगदेसर में भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नापासर के अध्यक्ष लूंबाराम मेघवाल ने कहा कि बाबा साहेब का जीवन समता, सामाजिक न्याय और संविधान की शक्ति का प्रतीक है। उन्होंने प्रत्येक नागरिक को सम्मान एवं स्वाभिमान से जीने का अधिकार दिलाने के लिए जो संघर्ष किया, वह हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।

कार्यक्रम में कैलाश मेघवाल, मामराज, गणेशाराम जाट, नंदकिशोर सोनी, कालूराम सेठ, रेखाराम मेघवाल, डालाराम (वार्ड पंच), मोहनलाल, रामेश्वर लाल, किशना राम (वार्ड पंच), गिरधारी नाई, हंसराज, रामचंद्र, ओम प्रकाश, सोहनलाल खाती, गोपालराम नायक, हंसराज कुम्हार, बद्रीराम, महेंद्र, राकेश, उमेदाराम, कोजूराम एवं तेजाराम सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।