NEXT 15 अप्रैल, 2025। प्रदेशभर में जारी भीषण गर्मी को देखते हुए श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड क्षेत्र में लू व तापघात से बचाव के लिए विशेष चिकित्सा व्यवस्थाएँ की जा रही हैं। इसी क्रम में मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी उमा मित्तल ने उपजिला अस्पताल का निरीक्षण किया और लू-तापघात के लिए समर्पित वार्ड सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।

एसडीएम के निजी सहायक राजकुमार बिश्नोई ने बताया कि निरीक्षण के दौरान ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव सोनी भी मौजूद रहे। उपखण्ड अधिकारी ने निर्देश दिए कि क्षेत्र के सभी चिकित्सा संस्थानों में लू-तापघात के मरीजों के शीघ्र उपचार हेतु आवश्यक औषधियाँ, ओआरएस, आइस बॉक्स आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखे जाएँ। साथ ही अस्पताल परिसर की दीवारों पर लू से बचाव संबंधी जागरूकता संदेश व स्लोगन लगाए जाएँ।

अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ. एस.के. बिहानी को निर्देशित किया गया कि अस्पताल परिसर की नियमित सफाई करवाई जाए, लू-तापघात वार्ड को वातानुकूलित रखा जाए तथा मरीजों के साथ आने वाले परिजनों के लिए बैठने व शीतल पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
प्रशासन द्वारा गर्मी के इस दौर में लोगों से सावधानी बरतने और लक्षण दिखने पर तुरंत नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करने की अपील भी की गई है।