NEXT 15 अप्रैल, 2025। वरिष्ठ अधिवक्ता बाबूलाल दर्जी की 93 वर्षीय माताजी के निधन पर मंगलवार को न्यायालय परिसर स्थित पुस्तकालय भवन में शोकसभा का आयोजन किया गया। अधिवक्ताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
शोकसभा के उपरांत अधिवक्ताओं ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया कि वे आज न्यायिक कार्यों में भाग नहीं लेंगे। इस अवसर पर पैरोकार सरकार गोपीराम जानू, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापत, अधिवक्ता पूनमचंद मारू, ब्रजेश पुरोहित, राजूराम जाखड़, सुखदेव व्यास, जगदीश बाना, सोहननाथ सिद्ध, गणेश मेघवाल, सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।
सभा में सभी ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की तथा दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की।