NEXT 15 अप्रैल, 2025 श्रीडूंगरगढ़। भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर अंबेडकर कॉलोनी में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मोहल्लेवासियों, समाजसेवियों, युवाओं व बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

मुख्य अतिथि के रूप में पधारे रा. उ. प्रा. विद्यालय अंबेडकर कॉलोनी के पूर्व प्रधानाध्यापक सोहनलाल गोदारा का स्थानीय निवासियों ने पुष्पमालाओं से स्वागत किया। अपने संबोधन में उन्होंने युवाओं से अंधविश्वास, पाखंड और नशे से दूर रहकर शिक्षा व सामाजिक upliftment की दिशा में अग्रसर होने की अपील की।

कार्यक्रम में श्मशान भूमि में वर्षों से पौधों की देखरेख करने वाले पर्यावरण प्रेमी भैराराम जी मेघवाल को भी सम्मानित किया गया। उनकी सेवा भावना को सभी ने सराहा।
भीम आर्मी के तहसील अध्यक्ष संदीप भारतीय ने डॉ. अंबेडकर द्वारा संविधान में कमजोर, वंचित, दलित, महिला, किसान व मजदूर वर्ग के लिए दिए गए अधिकारों की विस्तार से जानकारी दी। वहीं युवा संगठन के भादर कताला ने बाबासाहेब के जीवन संघर्ष और उनके राष्ट्र निर्माण में दिए गए योगदान पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर युवा संगठन द्वारा मोहल्ले के बच्चों को अध्ययन सामग्री वितरित की गई, जिससे उनकी शिक्षा में रुचि बढ़े। समारोह के अंत में युवाओं ने डॉ. अंबेडकर के गीतों पर नृत्य कर एक-दूसरे को नीला रंग लगाकर उत्सव की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में वार्ड नं. 2 पार्षद मंगतूराम मेघवाल, पूर्व पार्षद हीरालाल मेघवाल, श्री बछराज पाठशाला के प्रधानाध्यापक नानूराम मेघवाल, आजाद समाज पार्टी के विधानसभा प्रभारी संग्राम परिहार, भीम आर्मी अध्यक्ष संदीप भारतीय, पुरखाराम घूघवरवाल, भंवरलाल जयपाल, चेतन मेघवाल, बेगराज मेघवाल, ईश्वर मेघवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
