NEXT 15 अप्रैल, 2025। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने अपने श्रीडूंगरगढ़ प्रवास के दौरान शहर के बिग्गा बास स्थित समाजसेवी थानमल भाटी के निज निवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर भाटी परिवार की ओर से उनका पारंपरिक साफा, शॉल और प्रतीक चिह्न प्रदान कर अभिनंदन किया गया। इस दौरान राज्यमंत्री रामगोपाल सुथार भी मौजूद रहे, जिनका भाटी परिवार द्वारा स्वागत किया गया।

परिवार के सदस्य बाबूलाल भाटी ने जानकारी दी कि केंद्रीय मंत्री को विगत 30 जनवरी को “समाजसेवी चेलाराम भाटी: व्यक्तित्व एवं कृतित्व” पुस्तक के विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था, किंतु सरकारी व्यस्तताओं के चलते वे उपस्थित नहीं हो सके थे। इसी क्रम में आज भाटी परिवार ने उन्हें उक्त पुस्तक भेंट स्वरूप भेंट की।
उल्लेखनीय है कि इस पुस्तक का संपादन लेखक एवं सामाजिक कार्यकर्ता मनराज कांटीवाल द्वारा किया गया है। इस विशेष अवसर पर समाजसेवी थानमल भाटी, केशर देवी, जितेन्द्र सिंह भाटी, ब्रह्म प्रकाश भाटी, जगदीश प्रसाद भाटी, बाबूलाल भाटी सहित समस्त परिवार उपस्थित रहा।