NEXT 15 अप्रैल, 2025। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा द्वारा सोमवार को दिल्ली स्थित मुंडका भवन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस गरिमामयी कार्यक्रम में देशभर से समाज के प्रमुख प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला रहे।

समारोह के दौरान श्रीडूंगरगढ़ (राजस्थान) के युवा और सक्रिय समाजसेवी के.के. जांगिड़ को समाज को संगठित करने एवं एकजुट रखने के योगदान के लिए राष्ट्रीय संगठन मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्होंने मंच पर विधिवत शपथ ग्रहण की।
के.के. जांगिड़ लंबे समय से समाजसेवा के साथ-साथ राजनीतिक क्षेत्र में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उनकी नियुक्ति से समाज के युवाओं में उत्साह का माहौल है। सोशल मीडिया और दूरभाष के माध्यम से उन्हें देशभर से बधाइयाँ मिल रही हैं।
समाज के प्रबुद्धजनों ने आशा जताई है कि के.के. जांगिड़ के नेतृत्व में महासभा संगठनात्मक रूप से और अधिक मजबूत होगी तथा समाजहित में नए आयाम स्थापित किए जाएंगे।