#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

“शिक्षा ही असली ताकत है, यही बाबा साहेब का संदेश है”: केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 15 अप्रैल, 2025। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने मंगलवार शाम सेवाधाम छात्रावास में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि “डॉ. भीमराव अंबेडकर ने हमें सिखाया कि शिक्षा ही असली ताकत है। अगर हम पढ़-लिख लें, तो कोई भी हमें आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता।” उन्होंने बच्चों से संवाद के दौरान डॉ. अंबेडकर के जीवन के प्रेरणादायी प्रसंग साझा किए और उनके संघर्षों से सीख लेने की प्रेरणा दी।

मंत्री मेघवाल ने कहा कि बाबा साहेब ने विपरीत परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी और संविधान निर्माण जैसे ऐतिहासिक कार्य को अंजाम दिया। उनका जीवन इस बात का प्रमाण है कि लक्ष्य के प्रति समर्पण और शिक्षा के बल पर कोई भी व्यक्ति समाज में बदलाव ला सकता है।

इस अवसर पर राज्य मंत्री रामगोपाल सुथार, भाजपा नेता विनोदगिरी गुसाईं, एडिशनल एसपी कैलाशदान सांदू व उपखंड अधिकारी उमा मित्तल भी मौजूद रहे। सेवाधाम छात्रावास के बच्चों ने इस अवसर पर डॉ. अंबेडकर पर आधारित कविताएं प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।

सेवा समिति के लक्ष्मीनारायण भादू व कुंभाराम घिंटाला ने मंत्री मेघवाल का स्वागत कर आभार जताया। कार्यक्रम में समिति के अन्य सदस्य व सेवाधाम में सेवारत सभी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group