#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

गौपालकों के लिए जरूरी खबर: केशरदेसर जाटान में नंदी गौशाला का शुभारंभ, गिर नस्ल के प्रचार पर जोर

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 16 अप्रैल, 2025। बीकानेर जिले के केशरदेसर जाटान गांव में बुधवार को पंचायत समिति स्तरीय नंदी गौशाला का शुभारंभ प्रदेश के पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत एवं कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी द्वारा किया गया। इस अवसर पर धार्मिक, सामाजिक, प्रशासनिक और विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सींथल पीठ के महाराज रामपाल एवं माधोदास जी ने की। इस दौरान गौ ग्राम सेवा संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरजमाल सिंह निमराणा, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. कुलदीप चौधरी, व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष जुगल राठी, तथा गौशाला संचालक प्रयाग चंद चांडक सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

गिर नस्ल को मिलेगा बढ़ावा

पशुपालन मंत्री कुमावत ने कहा कि राज्य सरकार नस्ल सुधार कार्यक्रम के तहत देशी गायों को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने बताया कि ब्राजील की गिर गाय, जो मूल रूप से भारत की ही नस्ल है, आज 40-50 लीटर प्रतिदिन दूध देती है, जबकि भारत में उपलब्ध गिर गाय औसतन 10-15 लीटर दूध देती है। ब्राजील से अब तक 2380 डोज सीमन मंगवाए गए हैं और भविष्य में यह संख्या बढ़ाई जाएगी ताकि विदेशी नस्ल की जगह उन्नत देशी नस्ल को प्रतिस्थापित किया जा सके।

सस्ती दर पर सीमन उपलब्ध

उन्होंने बताया कि बाज़ार में 1200 रुपये में मिलने वाला सीमन अब राज्य सरकार द्वारा केवल 70 रुपये में किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है। यह सेक्स-सोर्टेड सीमन योजना के अंतर्गत आता है, जिससे 90% संभावना बछड़ी के जन्म की रहती है, जो दुग्ध उत्पादन बढ़ाने में सहायक होगी।

मोबाइल वेटरनरी यूनिट की सुविधा गौशालाओं के लिए

राज्य सरकार ने 538 मोबाइल वेटरनरी यूनिट प्रारंभ की हैं, जो 1962 नंबर पर कॉल करने पर बीमार पशुओं का इलाज घर आकर करेंगी। अब यह सुविधा गौशालाओं के लिए भी अनुमत कर दी गई है। साथ ही उन्होंने आमजन से गोपालन कार्ड बनवाने और मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत पशुओं का बीमा करवाने का आग्रह किया, जिसके अंतर्गत 40,000 रुपये तक का बीमा क्लेम दिया जाता है।

गौसेवा को समर्पित 70 बीघा भूमि दान

इस गौशाला के लिए प्रयाग चंद चांडक ने अपने दादा स्व. बालचंद चांडक की स्मृति में 20 बीघा भूमि दान दी है। पूर्व में भी वे गौशाला के लिए साढ़े 47 बीघा भूमि दान दे चुके हैं। इस पर विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने कहा कि कलियुग में 70 बीघा भूमि दान करना समाज के लिए अनुकरणीय उदाहरण है। उन्होंने गौवंश के संरक्षण पर बल देते हुए कहा कि हमें बदलती मानसिकता के साथ गौवंश की उपयोगिता को पुनः स्थापित करना होगा।

विकास कार्यों का भी हुआ उल्लेख

विधायक भाटी ने केसरदेसर से रामसर रोड की मांग पर आश्वासन देते हुए कहा कि तीनों संबंधित विधानसभा क्षेत्र एक ही पार्टी के विधायक होने के कारण इस कार्य को किसी भी फंड से जल्द करवाया जाएगा।

कार्यक्रम में चंपालाल गेदर, परता राम सियाग, बाबूलाल मोहता, श्याम सिंह, सतीश कुमार, सत्यनारायण स्वामी, पूनम सुथार, सरपंच रामदयाल कस्वां सहित अनेक ग्रामीणों व सरपंचों ने भाग लिया। संचालन अध्यापक मांगाराम ने किया और अंत में सरपंच रामदयाल कस्वां ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group