#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

श्रीडूंगरगढ़ में सुअर का आतंक: एक ही परिवार के तीन सदस्य सहित कुल 4 घायल, कस्बे में फैली दहशत

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 16 अप्रैल, 2025। श्रीडूंगरगढ़ शहर के आडसर बास में बुधवार शाम को एक सुअर ने अचानक हिंसक रूप धारण करते हुए एक ही परिवार के तीन सदस्यों पर हमला कर दिया, जिससे कस्बे में हड़कंप मच गया।

घटना वार्ड 29 की है, जहां सुरेश भार्गव की पत्नी सोना देवी शाम करीब 7:30 बजे पास के बाड़े में गाय का दूध निकालने गई थीं और उनकी छह वर्षीय पुत्री तनू गली में खेल रही थी। तभी एक बड़ा और मोटा सुअर वहां आ धमका और बच्ची पर हमला कर उसे घायल कर दिया। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर जब लोग इकट्ठा हुए तो सुअर घर में घुस गया और आंगन में बैठे सुरेश भार्गव के भाई उदाराम भार्गव (30) पर हमला कर दिया। सुअर ने उदाराम का एक हाथ बुरी तरह चबा डाला और पैर पर भी गंभीर चोट पहुंचाई।

हमले के दौरान सोना देवी पर भी सुअर ने हमला कर घायल कर दिया। मोहल्लेवासियों की मदद से सुअर को भगाया गया, परंतु तब तक तीनों घायल हो चुके थे। घायलों को तुरंत श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से उदाराम की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बीकानेर रैफर कर दिया गया। सोना देवी और तनू को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा गया।
डरे सहमे लोगों ने सुअर से बचने के लिए पालिका कार्मिकों को फोन किया। पालिका कार्मिक और स्थानीय निवासी उसे ढूंढने के लिए जुटे तब तक वह कालुबास पहुंच गया और इसी सुअर ने मंदिर से लौट रहे बुजुर्ग सीताराम शर्मा को पैर पर काट लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुअर असामान्य रूप से बड़ा, काले रंग का है और पीछा कर काटने की प्रवृत्ति दिखा रहा है।

इस घटना के बाद कस्बे में दहशत का माहौल है। मोहल्लेवासियों ने प्रशासन से हिंसक सुअर को पकड़वाने की मांग की है। साथ ही, शहर में खुलेआम छोड़े गए सुअरों और गंदगी के बढ़ते संकट पर कार्रवाई की मांग भी जोर पकड़ रही है।
कस्बेवासियों का कहना है कि सुअर पालक जानबूझ कर इन्हें खुले में छोड़ देते हैं जिससे आमजन की जान खतरे में पड़ रही है।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group