NEXT 17 अप्रैल, 2025। कस्बे के आडसर बास एवं कालूबास क्षेत्र में बुधवार रात्रि को दहशत का कारण बना एक सुअर आखिरकार रात्रि 11 बजे पकड़ा गया। इस सुअर ने अब तक चार लोगों को घायल कर दिया था, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ था।

घटना की सूचना मिलते ही वार्ड नंबर 29 के पार्षद प्रतिनिधि चन्द्रप्रकाश सेठिया, ओमप्रकाश भामा व अन्य युवाओं ने तत्परता दिखाते हुए सुअर का पीछा किया और पालिका प्रशासन को तत्काल सूचित किया। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य निरीक्षक हरीश गुर्जर, जमादार बनवारी, मंगतूराम, नथमल, मनोज, रौनक, अर्जुन सहित पालिका टीम सक्रिय हुई।
आखिरकार, सुअर को कालुबास क्षेत्र के एक बाड़े में देखा गया। टीम ने युवाओं के सहयोग से जाल बिछाकर सुअर को सुरक्षित रूप से पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद आमजन ने राहत की सांस ली और नगर पालिका टीम सहित आडसर बास के युवाओं का आभार प्रकट किया।
सुअर के आतंक की खबर