NEXT 17 अप्रैल, 2025। नई ग्राम पंचायतों की प्रस्तावना घोषित होने के साथ ही ग्रामीणों द्वारा आपत्तियां भी दर्ज करवाई जानी शुरू हो चुकी है। ऐसे में, नई गठित ग्राम पंचायत जाखासर भोमसिंहवाला का मुख्यालय बदलने की मांग को लेकर रानासर हंसावतान और रानासर नरूकान गांव के ग्रामीणों ने हरिराम बारूपाल की अगुवाई में विधायक ताराचन्द सारस्वत और उपखंड अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ को एक ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने मांग की है कि पंचायत का मुख्यालय जाखासर भोमसिंहवाला से हटाकर रानासर हंसावतान या रानासर नरूकान में से किसी एक गांव में स्थापित किया जाए।

ग्रामीणों का कहना है कि नव घोषित पंचायत मुख्यालय जाखासर भोमसिंहवाला दोनों गांवों से लगभग चार किलोमीटर दूर है। इससे ग्रामीणों को पंचायत से संबंधित कार्यों के लिए बार-बार दूर जाना पड़ता है, जिससे समय और संसाधनों की बर्बादी होती है। वहीं रानासर हंसावतान और रानासर नरूकान की जनसंख्या भी अधिक है और दोनों गांव आपस में केवल एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि यदि मुख्यालय रानासर हंसावतान या रानासर नरूकान में स्थापित किया जाता है, तो पंचायत कार्यों की पहुँच सरल हो जाएगी और ग्रामीणों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। ज्ञापन देने वालों में श्रवण मेघवाल, भोपाल सिंह, रामू राम शर्मा, दिलीप सिंह, दीप सिंह, सावताराम, चंद्राराम व अनेक ग्रामीण उपस्थित हुए।