NEXT 17 अप्रैल, 2025। क्षेत्र के गांव सातलेरा गांव की रोही में एक नीलगाय (रोझ) तारों में उलझ कर बुरी तरह घायल हो गई थी, जिसे ग्रामीण युवाओं की सक्रियता और मानवीय संवेदना के चलते समय रहते बचा लिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिखनादी रोही में एक नीलगाय तारों की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल होकर खेत में गिर गई। उसकी कराह सुनकर पास के खेत में काम कर रहे किसान कालूराम मौके पर पहुंचे और स्थिति को समझते ही गांव के युवाओं और वन विभाग को सूचित किया।

सूचना मिलते ही वन विभाग के कार्मिक रोहिताश एवं सुरेश कुमार एंबुलेंस के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। गांव के जागरूक युवा गोपीराम भंवाल, मुनीराम हरियाणवी, ताराचंद लुहार, मुकेश कुमार शर्मा, और रूप सिंह ने मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम को घायल नीलगाय को एंबुलेंस में डलवाने में सहायता की।
युवाओं के अनुसार, तारों में फंसने से नील गाय का एक पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। समय पर सहायता मिलने से उसकी जान बच सकी।
युवाओं ने वन विभाग की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि सूचना देने के कुछ ही समय बाद विभागीय कर्मचारी मौके पर पहुंच गए, जो काबिल-ए-तारीफ है।