NEXT 18 अप्रैल, 2025। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लूणकरणसर की ओर से आज केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन केंद्र सरकार द्वारा राजनीतिक विद्वेष के चलते यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, राहुल गांधी एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं के विरुद्ध ईडी के माध्यम से चार्जशीट दायर किए जाने के विरोध में आयोजित किया गया।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजय गोदारा ने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार देश की संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा की तानाशाही प्रवृत्ति को बर्दाश्त नहीं करेगी और संसद से लेकर सड़क तक लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष करती रहेगी।
प्रदर्शन के दौरान लूणकरणसर के रोझा चौराहे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस देहात जिला सचिव महिपाल सारस्वत, पार्षद हारुण कुरैशी, पूर्व सरपंच रफीक मलावत, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रघुवीर चौधरी, पूर्व पीसीसी सदस्य आसुराम सारण, ब्लॉक प्रवक्ता बंशी हुड्डा, दीपक शर्मा, आत्माराम विश्नोई, NSUI विधानसभा अध्यक्ष विकास चौधरी, सुनील जाखड़, मनोज साहू, पुष्पेंद्र चौधरी, सद्दाम सांखला, युवा कांग्रेस जिला महासचिव साजिद खान सहित अनेक कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित रहे।

इधर नापासर में, पीएम का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन में ब्लॉक अध्यक्ष लुंबा राम मेघवाल, पूर्व सरपंच हरिराम मेघवाल (नापासर), मांगीलाल मेघवाल (नापासर), पदमाराम ज्याणी (नापासर), सुभाष कुम्हार (सिंथल), अमरचंद मेघवाल (बेलासर), पूर्व सरपंच लालचंद मेघवाल (बेलासर), चंपालाल जाखड़ (तेजरासर), गोपी राम मेघवाल (मूंडसर), बुधराम (मूंडसर), कालूराम मेघवाल (पूर्व पंच, नौरंगदेसर), नंदकिशोर सोनी (नौरंगदेसर), सुरजाराम जाट, रामेश्वरलाल कूकणा (पंच, नौरंगदेसर), रामेश्वरलाल मेघवाल (पूर्व पंच), रेखा राम मेघवाल, किसना राम मेघवाल, भगाराम मेघवाल, भीकाराम मेघवाल, श्रीराम मेघवाल, मोहनलाल मेघवाल, खिंयाराम मेघवाल (पंच प्रतिनिधि) आदि शामिल रहे।