NEXT 18 अप्रैल, 2025। श्री हरिराम बाबा की 82वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आडसर बास स्थित श्री हरिराम बाबा मंदिर परिसर में भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन 20 अप्रैल को सायं 7:15 बजे से शुरू होगा, जिसमें संगीतमय सुंदरकांड पाठ और भव्य महाज्योत का आयोजन किया जाएगा।
सुंदरकांड पाठ की प्रस्तुति प्रसिद्ध गायक रामावतार सारस्वा एवं पंडित किशन सारस्वा द्वारा दी जाएगी। आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। मंदिर समिति एवं समस्त भक्तगण इस आयोजन की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
आयोजन के संदर्भ में जानकारी देते हुए श्रवण पुजारी एवं पंडित कृष्ण शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के समस्त श्रद्धालुओं को सपरिवार इस आयोजन में पधारने का सादर निमंत्रण दिया गया है।