श्रीडूंगरगढ़। NEXT 13 दिसम्बर, 2024। भगवान राम के प्रांगण में शक्ति स्वरूपा महिलाओं ने सनातन धर्म के प्रसार का जिम्मा उठाया। कस्बे के आडसर बास स्थित श्री राम मंदिर में मातृशक्ति की एक बैठक का आयोजन विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक भंवरलाल दूगड़ की अध्यक्षता में हुआ। इसमें बजरंग दल जिला संयोजक वासुदेव सारस्वत, प्रखंड मंत्री दीपक सेठिया, नगर मंत्री मनीष नौलखा, दुर्गा वाहिनी संयोजिका लक्ष्मी सुथार, छात्रा प्रमुख भाग्यश्री सोनी एवं 20 बहनें मौजूद रही।
बैठक में नई कार्यकरिणी का गठन हुआ जिसमें मीनाक्षी डागा संयोजिका और मीना मोरवानी सहसंयोजिका मनोनीत हुई।
सत्संग प्रमुख भगवती पारीक व सहसत्संग प्रमुख सुमन मोदी व ममता देवी सोनी को सेवा प्रमुख नियुक्त किया गया। संरक्षक भंवरलाल दूगड़ और वासुदेव ने मातृशक्ति द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में चर्चा करते हुए साप्ताहिक व मासिक सत्संग में अधिकाधिक बहिनों को जोड़ने की प्रेरणा दी। प्रखंड मंत्री दीपक सेठिया ने सभी का आभार जताया।
महिला शक्ति की बैठक में सौंपी जिम्मेदारी, पढ़े सनातन धर्म से जुड़ी खबर

Updated on:

सत्यता और हकीकत की परख करवाने वाले पत्रकार भाई राजू हीरावत और टीम की शानदार खबरें