NEXT 19 अप्रैल, 2025। क्षेत्र के गांव सातलेरा में शनिवार सुबह से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बाधित है, जिससे गांववासियों के साथ-साथ 200 से अधिक कृषि कुएं और फैक्ट्रियों का कार्य भी ठप हो गया है। सुबह साढ़े दस बजे से बिजली नहीं आने के कारण भीषण गर्मी में ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों सुगनाराम जाखड़ और जितेंद्र सिंह ने बताया कि जैसे ही बिजली गई, उन्होंने जीएसएस के कार्मिक से संपर्क किया। वहां से जानकारी मिली कि 33 केवी की लाइन में फॉल्ट आने के कारण बिजली आपूर्ति बंद है। उन्होंने यह भी कहा कि कई बार विभागीय अधिकारियों को फोन करने की कोशिश की गई, लेकिन किसी का जवाब नहीं मिला।
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते वृद्ध, बीमार और छोटे बच्चों को विशेष रूप से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ गहरा रोष व्यक्त करते हुए तत्काल विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।
गौरतलब है कि इस जीएसएस से जुड़े सातलेरा गांव सहित कई खेत, फैक्ट्रियां और कृषि कार्य पूरी तरह से बिजली पर निर्भर हैं, और इस तरह की लापरवाही से आर्थिक नुकसान भी हो सकता है।