NEXT 20 अप्रैल, 2025। महापुरुष समारोह समिति, श्रीडूंगरगढ़ द्वारा आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में श्रीडूंगरगढ़ के वरिष्ठ अधिवक्ता ओमप्रकाश पंवार को “तीर्थंकर भगवान महावीर स्मृति सम्मान 2025” से सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक निर्मल पुगलिया ने बताया कि यह सम्मान समारोह कल 20 अप्रैल रविवार को प्रातः 10 बजे नागरिक विकास परिषद भवन, आडसर बास में आयोजित होगा।
समिति के अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता खेतूलाल पुगलिया (समाजसेवी) करेंगे और मुख्य अतिथि के रूप में रामदेव बोहरा, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्याम सुंदर चांडक और मुख्य वक्ता के रूप में अम्बिका डागा शिरकत करेंगे।
समिति ने सभी गणमान्य नागरिकों से इस आयोजन में पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने का निवेदन किया है।