#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

राजस्थान में वेटरनरी कॉलेजों में अब NEET नहीं, RPVT के जरिए होगा एडमिशन, ऑनलाइन आवेदन 21 अप्रैल से शुरू, परीक्षा 3 अगस्त को

By Next Team Writer

Updated on:

NEXT 20अप्रैल, 2025। राजस्थान में वेटरनरी कॉलेजों में बी.वी.एस.सी. एण्ड ए.एच. डिग्री पाठ्यक्रम (स्नातक) में प्रवेश के लिए अब नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के बजाय पुनः राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट (RPVT) का आयोजन किया जाएगा। सत्र 2025-26 से यह व्यवस्था लागू होगी।

राजुवास (राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज) बीकानेर द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 अप्रैल 2025 से शुरू होंगे, जो 30 मई 2025 की मध्यरात्रि तक किए जा सकेंगे। विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन 6 जून 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे।

RPVT-2025 की परीक्षा 3 अगस्त 2025 (रविवार) को आयोजित की जाएगी। परीक्षा बीकानेर, जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में निर्धारित केंद्रों पर होगी। विश्वविद्यालय ने इस परीक्षा के समन्वयन की जिम्मेदारी प्रो. राजेश कुमार धूड़िया को सौंपी है।

परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी जैसे – परीक्षा शुल्क, पात्रता मापदंड, पाठ्यक्रम और आवेदन प्रक्रिया – विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.rajuvas.org पर उपलब्ध है।

महत्त्वपूर्ण तिथियाँ:

  • आवेदन शुरू: 21 अप्रैल 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि (बिना विलम्ब शुल्क): 30 मई 2025 (मध्यरात्रि तक)
  • आवेदन की अंतिम तिथि (विलम्ब शुल्क के साथ): 6 जून 2025 (मध्यरात्रि तक)
  • परीक्षा तिथि: 3 अगस्त 2025 (रविवार)

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group