NEXT 20 अप्रैल, 2025। शनिवार देर रात्रि बीदासर रोड स्थित तेजाजी मंदिर के पास दो मोटरसाइकिलों की टक्कर हो गई, जिससे दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी के सेवादार एम्बुलेंस लेकर तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को उप जिला अस्पताल पहुँचाया।

प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बीकानेर रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान कल्याणसिंह (32) पुत्र भगवानसिंह निवासी रेलवे स्टेशन, और विशाल (40) पुत्र पवन माली निवासी आडसर बास के रूप में हुई है।