NEXT 13 दिसम्बर, 2024। बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले युवकों को पुलिस ने कुछ ही घण्टों में धर दबोचा और 2किमी तक पैदल परेड करवाकर “अपराधियों में भय, आमजन में विश्वास” वाली अपनी टैग लाइन को स्थापित किया। मामला बुधवार का है
जब एक कार पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके बीकानेर में दहशतगर्दी फैला दी। इस घटना में एक युवक गंभीर घायल हुआ। पुलिस ने तुरंत मामले पर संज्ञान लिया और चेतनसिंह, सवाईसिंह, मुशर्रफ समेजा को गिरफ्तार किया।
पुलिस तीनों अभियुक्तों को पैदल ही कोटगेट थाने से सांखला फाटक और केईएम रोड होते हुए अदालत तक लाई और अदालत में पेश किया। अदालत में तीन दिन और पुलिस रिमांड मिला है।