#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

वरिष्ठ अधिवक्ता ओमप्रकाश पंवार “तीर्थंकर भगवान महावीर स्मृति सम्मान” से नवाजे गए, अभिभाषक संघ कल करेगा कोर्ट में भव्य सम्मान

By Next Team Writer

Updated on:

NEXT 20 अप्रैल, 2025। महापुरुष समारोह समिति श्रीडूंगरगढ़ के तत्त्वावधान में “तीर्थंकर भगवान महावीर स्मृति सम्मान-2025” समारोह रविवार को नागरिक विकास परिषद भवन श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित किया गया।

समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी खेतुलाल पुगलिया ने की। मुख्य अतिथि रामदेव बोहरा, विशिष्ट अतिथि एसीजेएम हर्ष कुमार, श्याम सुंदर चांडक, मुख्य वक्ता अम्बिका डागा तथा संस्था अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी एवं संयोजक निर्मल पुगलिया मंच पर उपस्थित रहे।

इस वर्ष का “तीर्थंकर भगवान महावीर स्मृति सम्मान” वरिष्ठ अधिवक्ता ओमप्रकाश पंवार को प्रदान किया गया। उन्हें महावीर विचारधारा से ओतप्रोत न्यायिक, शैक्षणिक एवं सामाजिक सेवाओं में उनके विशेष योगदान हेतु सम्मान पत्र, शॉल एवं माल्यार्पण कर मंचस्थ अतिथियों द्वारा अलंकृत किया गया।

संस्था अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने स्वागत उद्बोधन में सभी का आभार व्यक्त करते हुए संस्था की सामाजिक प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। एसीजेएम हर्ष कुमार ने ओमप्रकाश पंवार के सादगीपूर्ण व्यक्तित्व की सराहना करते हुए संस्था को धन्यवाद दिया एवं भगवान महावीर के विचारों को आत्मसात करने का संदेश दिया।

मुख्य अतिथि रामदेव बोहरा, अध्यक्ष खेतुलाल पुगलिया, मुख्य वक्ता अम्बिका डागा, एडवोकेट मोहनलाल सोनी, बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट सत्यनारायण प्रजापत, नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख ने भी भगवान महावीर की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। अम्बिका डागा ने कहा कि महावीर के सत्य एवं अहिंसा के विचार आज सम्पूर्ण विश्व में स्वीकार किए जा रहे हैं।

सम्मान प्राप्तकर्ता एडवोकेट ओमप्रकाश पंवार ने संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की विचारधारा से समाज का कल्याण संभव है, और आज ऐसे प्रयासों की आवश्यकता और भी अधिक है। संस्था मंत्री सुशील सेरडिया ने समिति की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संस्था महापुरुषों के विचारों की वैश्विक प्रासंगिकता को ध्यान में रखते हुए वैचारिक बदलाव हेतु निरंतर प्रयत्नशील है। इस अवसर पर सत्यदीप भोजक ने वरिष्ठ अधिवक्ता ओमप्रकाश पंवार का जीवन परिचय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के संयोजक निर्मल पुगलिया ने समस्त आगंतुकों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में भंवरलाल भोजक, एडवोकेट ललित कुमार मारू, पंकज पंवार, सुनिता पंवार, महावीर गौड़, एडवोकेट कविता पंवार, मनोज गुसाईं, सत्यनारायण जोगी, कुम्भाराम गोदारा, जिज्ञासु सिद्ध, ओमप्रकाश सिद्ध, ओमप्रकाश सुनार, राजेश झंवर, गोपीराम नाई, शुभकरण पारीक, के. एल. जैन, केशराराम कडवासरा, विमल भाटी, मनीष नोलखा, सूर्यप्रकाश गांधी, सत्यनारायण स्वामी, विजय महर्षि, कुम्भाराम घिंटाला, गिरधारी जाखड़, रमेश शर्मा, भंवरलाल जाखड़, रमेश बासनिवाल, रमेश प्रजापत, केशरीचन्द सुथार, ललित बाहेती, सुरेश भादानी, अशोक पारीक सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद विजयराज सेवग ने किया।

वरिष्ठ एडवोकेट ओमप्रकाश पंवार का कल कोर्ट में अभिभाषक संघ करेगा भव्य सम्मान

वरिष्ठ अधिवक्ता ओमप्रकाश पंवार को महापुरुष समारोह समिति द्वारा मिले सम्मान से अभिभाषक संघ, श्रीडूंगरगढ़ को भी गौरव प्राप्त हुआ है। यह सम्मान न केवल उनके व्यक्तिगत योगदान की सराहना है, बल्कि अधिवक्ताओं के समाज में प्रभाव और सहभागिता को भी रेखांकित करता है।

अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि इस उपलक्ष्य में अभिभाषक संघ, श्रीडूंगरगढ़ द्वारा कल सोमवार को प्रातः 10 बजे, कोर्ट परिसर स्थित पुस्तकालय भवन में  ओमप्रकाश पंवार एडवोकेट का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।

अभिभाषक संघ अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापत ने सभी अधिवक्ताओं से इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर संघ का मान बढ़ाने की अपील की है।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group