NEXT 20 अप्रैल, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल रविवार को श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व विधायक किशनाराम नाई को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने नाई के परिजनों आशीष जाड़िवाल, नितिन नाई, प्रशांत जाड़िवाल और करण जाड़िवाल से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की।

पूर्व विधायक दिवंगत किशनाराम नाई के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद करते हुए बेनीवाल ने कहा कि नाई ने श्रीडूंगरगढ़ में विकास की राजनीति को सशक्त बनाया। उनका राजनीतिक जीवन जनता के लिए प्रेरणास्रोत रहा है।
श्रद्धांजलि सभा के बाद क्षेत्र के युवाओं ने बेनीवाल को किसानों की समस्याओं से अवगत कराया। युवाओं ने बताया कि डिग्गी अनुदान की राशि समय पर नहीं मिल रही और बिजली कटौती के कारण फसलें प्रभावित हो रही हैं।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बेनीवाल ने केंद्र व राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है, जिसे अब और सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कृषि कुओं पर हो रही अघोषित बिजली कटौती को किसान विरोधी नीति करार दिया।
बेनीवाल ने क्षेत्र की लंबित विकास योजनाओं पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बीदासर रोड पर पास हो चुका ओवरब्रिज तीन साल बाद भी शुरू नहीं हो पाया है। वहीं, श्रीडूंगरगढ़ के लिए स्वीकृत ट्रॉमा सेंटर भी सरकार की उदासीनता का शिकार है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की मंशा विकास के प्रति नहीं, बल्कि उद्योगपतियों के हित साधने की है।