NEXT 21 अप्रैल, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के आडसर बास वार्ड नं. 29 स्थित श्री हरिराम बाबा मंदिर में रविवार रात्रि 82वीं बरसी समारोह बड़े ही श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शाम 7:30 बजे पुजारी कृष्ण द्वारा बाबा की महाज्योत प्रज्वलित कर की गई। इसके पश्चात श्री हरिराम बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया।

पंडित श्रवण पुजारी ने बताया कि धार्मिक आयोजन के तहत सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें पंडित रामावतार सारस्वा एवं किशन सारस्वा ने सुंदर पाठ प्रस्तुत किए। पंडित रामावतार सारस्वा द्वारा बाबा का विशेष डीजे भजन प्रस्तुत किया गया, जो भादवे के महीने में भक्तों के बीच खासा लोकप्रिय है।
आयोजन में कस्बे सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और बाबा के दरबार में शीश नवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। समापन पर प्रसाद वितरण किया गया।