NEXT 21 अप्रैल, 2025 श्रीडूंगरगढ़। स्थानीय जीव दया गौशाला में अब गौमाताओं के लिए एक नया निवास गृह बनेगा। श्रीडूंगरगढ़ निवासी व वर्तमान में कोलकाता प्रवासी गौभक्त भामाशाह नंदकिशोर महेंद्र कुमार सोनी द्वारा गौमाता-नन्दी निवास गृह (18 फीट चौड़ा और 60 फीट लंबा) के निर्माण की स्वीकृति दी गई है। इस निर्माण कार्य की अनुमानित लागत 7 लाख 51 हजार रुपये बताई गई है।
गौशाला के पदाधिकारियों के अनुसार, यह निवास गृह लगभग 60 गौवंशों के लिए पर्याप्त होगा। इससे पूर्व भी भामाशाह सोनी द्वारा एक ऐसा ही निवास गृह गौशाला में बनवाया जा चुका है।
गौशाला मंत्री शिवरतन सोमाणी, सदस्य शिवभगवान मालपाणी, रामावतार मूंधड़ा एवं नथमल सोनी ने भामाशाह के इस योगदान के लिए आभार जताया। गौशाला अध्यक्ष ओमप्रकाश राठी ने भी भामाशाह सोनी के प्रति मंगलकामनाएं प्रेषित कीं और उनके सत्कार्यों की सराहना की।