NEXT 21 अप्रैल, 2025। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। यह संगोष्ठी भाजपा कार्यालय, श्रीडूंगरगढ़ में शाम 5 बजे आयोजित होगी।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा, राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल शिरकत करेंगे। वहीं, कार्यक्रम के विशेष अतिथि स्थानीय विधायक ताराचंद सारस्वत और भाजपा देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया होंगे।
संगोष्ठी के प्रभारी सुभाष कमलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों और संविधान निर्माण में उनके योगदान पर चर्चा की जाएगी। संगोष्ठी में पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।