NEXT 21 अप्रैल, 2025। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, राजस्थान सरकार के सामाजिक लेखा परीक्षा, जवाबदेही एवं पारदर्शिता सोसाइटी (SSAAT) द्वारा ग्राम पंचायत बडेरण, पंचायत समिति लूनकरणसर में महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत किए गए कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण किया जाएगा।
यह सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम 24 अप्रैल 2025 से 27 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया जाएगा। इसमें योजना अवधि 01 अक्टूबर 2024 से 31 मार्च 2025 (प्रथम छः माह) के बीच किए गए कार्यों की जांच की जाएगी।
ब्लॉक रिसोर्स पर्सन किसनाराम भादू (भादवा) अपनी टीम के साथ ग्राम पंचायत में पहुंचकर मनरेगा के तहत हुए कार्यों का भौतिक सत्यापन करेंगे। इस दौरान पंचायत के सभी संबंधित अभिलेखों एवं पत्रावलियों की गहन जांच की जाएगी।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य योजनाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना है। 28 अप्रैल 2025 को आयोजित होने वाली ग्राम सभा में सामाजिक अंकेक्षण टीम अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। इस ग्राम सभा में सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, कार्यवाहक अधिकारी, एलडीसी तथा आम ग्रामीणजन उपस्थित रहेंगे।















