NEXT 21 अप्रैल, 2025। सिविल सेवा दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने सोमवार को चुरू में प्रशासनिक अधिकारियों का सम्मान कर एक नई पहल की। अपने व्यस्त दौरे के बीच मेघवाल चुरू कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने बीकानेर संभागीय आयुक्त रवि कुमार, आईजी ओमप्रकाश पासवान, चुरू जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा, पुलिस अधीक्षक जय यादव एवं आईपीएस अधिकारी निश्चय प्रसाद का अभिनंदन किया।

इस अवसर पर मंत्री मेघवाल ने सिविल सेवकों को बधाई देते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल के कथन का उल्लेख किया कि “सिविल सेवा इस्पात की चौखट है।” उन्होंने कहा कि सिविल सेवा दिवस उन सभी लोकसेवकों को समर्पित है जो ईमानदारी और समर्पण के साथ देश सेवा में लगे हैं और विकसित भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

मेघवाल ने इस मौके पर अधिकारियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं और कहा कि इस तरह के संवाद और सम्मान से प्रेरणा और सेवा भाव को बल मिलता है।
