NEXT 21 अप्रैल, 2025। राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने प्रदेश के बुजुर्गों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत वृद्धजनों को दी जाने वाली मासिक पेंशन में ₹100 की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। अब बुजुर्गों को हर महीने ₹1250 की पेंशन मिलेगी।
प्रदेश सरकार ने यह घोषणा बजट सत्र 2025-26 के दौरान की है। इससे पहले बुजुर्गों को ₹1150 प्रतिमाह पेंशन दी जा रही थी। इस फैसले से राज्य के लाखों वृद्धजन लाभान्वित होंगे, जो इस पेंशन पर ही अपनी आजीविका निर्भर करते हैं।
सरकार का कहना है कि इस पहल का उद्देश्य बुजुर्गों के जीवन स्तर को बेहतर बनाना और उन्हें आर्थिक रूप से और अधिक सुरक्षित बनाना है। इसके साथ ही दिव्यांगजनों के लिए भी कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं ताकि उन्हें भी सामाजिक मुख्यधारा में शामिल किया जा सके।